दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

0
1190

नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला विहार से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए दोनों पति-पत्नी हैं, जो इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस (ISKP) के हैं। सूत्रों का कहना है कि ये दोनों पति-पत्नी दिल्ली में आत्मघाती हमले की फिराक में थे। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए लोगों का नाम जहानजेब सामी और उसकी पत्नी का नाम हीना बशीर बेग है। दोनों के पास से संवेदनशील सामग्री भी बरामद की गई है। सूत्रों की ही मानें तो दोनों इंडियन मुस्लिम यूनाइट नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चला रहे थे, इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन से जोड़ना था।

एंटी CAA प्रोटेस्ट में बड़ा हाथ!
बता दें कि ISKP इस्लामिक स्टेट का ही एक हिस्सा है। पुलिस का मानना है कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर हुए प्रदर्शन में इन दोनों की बड़ी भूमिका है। ये दोनों पति-पत्नी दिल्ली के जामिया नगर के ओखला विहार में अगस्त से रह रहे थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here