YES BANK संकट के बीच शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 1131 अंक गिरा सेंसेक्स

0
950
शेयर बाजार

यस बैंक संकट और कोरोना वायरस के कारण शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को सेंसेक्स 1200 से ज्यादा गिरकर 36,445.47  हो गया है। वहीं, निफ्टी 312 अंक से गिरकर 10677 पर पहुंच गया। होली के अवकाश के चलते 10 अप्रैल 2020 को बाजार बंद रहेगा।

आपको बता दें कि अगले हफ्ते निवेशकों की नजर यस बैंक संकट और कोरोनावायरस पर रहेगी है। इन दोनों के कारण कारोबारी धारणा पर असर पड़ा है। सुबह साढ़े 9 बजे सेंसेक्स 1169.74 अंक गिरकर 36,406.88 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 332.40 अंक गिरकर 10,657.05 पर कारोबार कर रहा था। येस बैंक के शेयर मजबूती के साथ खुले और 20 फीसदी तक उछला। फिलहाल 12 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहा है।

केंद्रीय बैंक ने एक महीने में हर किसी के खाते में 50,000 रुपये की निकासी की सीमा लगाई है और उसके निदेशक मंडल को हटाकर दूसरे बोर्ड को नियुक्त किया है। इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार को यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here