भारत में 1 लाख से अधिक हुए कोरोना केस, मौत के आंकड़े में भी हुआ इजाफा

0
840
Corona Virus Latest News
यूपी में कोरोना के 4,519 नए मामले, देश में कुल आंकड़ा 59 लाख के पार

भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले तेजी बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब भारत में कोरोना मामलों की संख्या 1 लाख 1 हजार 139 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 3 हजार 163 हो गई है. खुशी की बात है कि अब तक 39 हजार 174 लोग सही हो चुके हैं.

बता दें कि अब तक देश में 58 हजार 802 एक्टिव केस हैं. कोरोना ने महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोहराम मचाया है. राज्य में मरीजों की संख्या 35 हजार के पार हो गई है.

दरअसल, यहां मरने वालों की तादाद 1249 है. वहीं, गुजरात में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 11 हजार 745 तक जा पहुंचा है. यहां मरने वालों की संख्या 694 है.

तमिलनाडु में भी तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. यहां 11 हजार 760 केस मिल चुके हैं, जिसमें 81 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 हजार हो गया है. ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 10 हजार 54 है, जिसमें 168 लोगों की जान जा चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here