दिल्ली: ‘मरकज’ ने बढ़ाया कोरोना का खतरा, तबलीगी जमात के मरकज के खिलाफ केस दर्ज

0
1180
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली में कोरोना का खतरा और बढ़ गया है. बीते 24 घंटे में 23 नए केस सामने आए है. जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 120 पहुंच गई है. वहीं पूरे देश की बात करें तो अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1651 हो गया है, जिसमें 48 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच कोरोना संक्रमण का एपीसेंटर बना तबलीगी जमात के मरकज के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि निजमुद्दीन के मरकज से देर रात जमातियों को बसों में भरकर आइसोलेशन में ले जाया गया. जमात में शामिल 93 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 10 जमाती बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.

गौरतलब है कि कोरोना से अब तक दुनिया भर में 38 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. वहीं भारत में अब तक 1611 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 47 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 153 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां अब तक 302 कंफर्म केस आए हैं, जिसमें 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में लॉकडाउन का आज आठवां दिन है. प्रधानमंत्री की घोषणा के मुताबिक, ये लॉकडाउन14 अप्रैल तक चलना है. लॉकडाउन का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े- बड़े शहरों से लेकर गांवों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here