पिछले 24 घंटे में कोरोना से 507 लोगों की मौत, 18,653 नए मामले

देश में बीते 24 घंटे में 18,653 नए केस सामने आए हैं और 507 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना (Corona) की कुल संख्या 5,85,493 हो गई हैं.

0
1093
Corona Virus Update
दिल्ली में थमा नहीं कोरोना का कहर, एक बार फिर टूटा रिकॉर्ड

New Delhi: कोरोना वायरस (Corona Virus)  का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में बीते 24 घंटे में 18,653 नए केस सामने आए हैं और 507 लोगों की मौत हुई है. हालांकि बीते 24 घंटे में 13,156 लोग रिकवर भी हुए हैं. देश में कोरोना (Corona) की कुल संख्या 5,85,493 हो गई हैं। राजधानी दिल्ली की बात करे तो एक महीने में 66 हजार से ज्यादा केस सामने आए है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 87,360 तक पहुंच गए हैं.

आज से देश में अनलॉक 2.0 लागू, बदले कई नियम

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तुलना करें तो कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित लोगों की संख्या के हिसाब से , महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरे स्थान पर है.महाराष्ट्र राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना के 4,878 नए मरीज सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के 1,74,761 मामले हो गए हैं. राज्य में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,855 हो गई. महाराष्ट्र में अभी इलाजरत मरीजों की संख्या 75,995 है. 9,66,723 लोगों की जांच की जा चुकी है.

इन नियमों के साथ, चार धाम यात्रा आज से शुरू

वहीं आज देश मे डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की और लिखा उन्होंने लिखा कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत में जो स्वास्थ्यकर्मी शानदार लड़ाई लड़ रहे हैं, देश उन्हें सलाम करता है. इसके अलावा वीडियो में पीएम ने कहा कि अगर मां हमें जन्म देती है, तो कई बार डॉक्टर पुनर्जन्म देते हैं और संकट के इस समय में अस्पताल में जो सफेद कपड़े पहनकर हमारी सेवा कर रहे हैं, वो ईश्वर का ही रूप हैं.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी डॉक्टर्स डे पर स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी. राहुल गांधी आज इस मौके पर कई स्वास्थ्यकर्मियों से सीधे संवाद भी करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here