कोरोना का प्रभाव: इंडियन रेलवे का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन

0
1191
कोरोना का कहर: रेलवे ने 31 मार्च तक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद
कोरोना का कहर: रेलवे ने 31 मार्च तक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की थी कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाए. पीएम मोदी की इस अपील को लोक मान भी रहे हैं. यही कारण है कि आज यानी कि रविवार को देश के शहरों में सन्नाटा पसरा है. इसी बीच भारतीय रेल ने भी बड़ा फैसला लिया है.

31 मार्च तक बंद रहेगी ट्रेनें-

बता दें कि इंडियन रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है. रेलवे के हवाले से खबर है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा.

रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि रद्द ट्रेनों की सूची में कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे, उपनगरीय ट्रेनें नहीं चलेंगीं. हालांकि, आज रात 12 बजे तक उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो की सेवाएं जारी रहेगीं.

गौरतलब है कि जो ट्रेने 22 तारीख से 4 घंटे पहले चलनी शुरू हुई थीं, वो अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी. रेलवे ने कहा है कि देश भर में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखने के लिए मालगाड़ियां चलती रहेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here