सिंधिया को वक्त न देने के सवाल राहुल का बयान, बोले- उनके लिए मेरे घर के दरवाजे हमेशा खुले

0
842
Congress Protest March
किसानों के समर्थन पर आज राहुल गांधी का मार्च, राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस के बड़े नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है. सिंधिया ही ऐसे थे जो कभी भी मेरे घर आ सकते थे.

सिंधिया ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी से किनारा कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. कहा जा रहा था कि उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से नाराजगी की वजह से पार्टी से किनारा किया. ऐसी कई जानकारियां सामने आईं थीं कि ज्योतिरादित्य आलाकमान से मिलना चाहते हैं, लेकिन उन्हें वक्त नहीं दिया गया.

हालांकि, राहुल गांधी ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है… समय न देने के सवाल पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ज्योतिरादित्य ही केवल ऐसे थे जो कभी भी मेरे घर आ सकते थे. वे मेरे साथ कॉलेज में भी रहे हैं. कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया की गितनी राहुल- प्रियंका गांधी के सबसे करीबी नेताओं में की जाती थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here