CBSE 12th Result: सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट किया घोषित, ऐसे करें चेक

CBSE ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं।

0
1008
CBSE 12th Result

New Delhi: CBSE ने 12वीं क्लास का (CBSE 12th Result) रिजल्ट जारी कर दिया है। 12वीं क्लास की परीक्षा देने वाले लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट (CBSE 12th Result)  वेबसाइट cbseresults.nic.in पर ऑनलाइन जारी किया गया है। रिजल्ट से जुड़ी अपडेट और अन्य जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर भी उपलब्ध है। स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं।

दिल्ली में स्टेट यूनिवर्सिटी एग्जाम को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

हालांकि इस बार बोर्ड की ओर से कोई रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई थी। बता दे कि जिन छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा पूरी कर ली हैं, उनका रिजल्ट (CBSE 12th Result) जारी हुआ है। लेकिन जिन छात्रों ने तीन से ज्यादा पेपर दिए हैं, उनका रिजल्ट तीन विषयों के औसत नंबर के हिसाब से जारी किया गया है।

Rajasthan Board 2020: कॉमर्स स्ट्रीम 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक

वहीं, जिन छात्रों ने बोर्ड के तीन पेपर दे दिए हैं। इसके अलावा जिन छात्रों ने 1 या 2 पेपर खत्म किए, उनका रिजल्ट बोर्ड की परफॉर्मेंस और इंटरनल/प्रैक्टिकल असेसमेंट के आधार पर किया गया है।

वहीं केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा, ‘प्रिय छात्र, माता-पिता और अध्यापक सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसे http://cbseresults.nic.in.वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है। हम इसे संभव बनाने के लिए आपको बधाई देते हैं। मैं दोहराता हूं, छात्रों का स्वास्थ्य और शिक्षा की गुणवत्ता हमारी प्राथमिकता है।’

बता दे कि सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 83.40 फीसदी पास हुए थे। यानी इस बार रिजल्ट 5.38 % बेहतर रहा है। कुल रिजस्टर्ड 1203595 छात्रों में से 1192961 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1059080 पास हुए हैं। सीबीएसई 12वीं में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास फीसदी लड़कों से 5.96 फीसदी ज्यादा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here