क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत रचेगा इतिहास ? सभी की टिकी निगाहें

0
329

भारतीय क्रिकेट टीम का एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड इंतजार कर रहा है. भारत और दक्षिण अफ्रीका South Africa टीम की सीरीज आगामी 9 जून से शुरू हो रही है. दोनों देशों के बीच इस दौरान 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे. सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया Indian Team की नजरें लगातार सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होंगी.

12 टी-20 लगातार जीते

बता दे कि, भारत अभी तक लगातार 12 टी-20 मैच जीत चुका है और अब टीम इंड़िया फिलहाल अफगानिस्तान Afganistan और रोमानिया Romaniya की बराबरी पर खड़ी है. टीम इंडिया अगर साउथ अफ्रीका SA के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला जीत जाती हैं तो वह लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने वाली विश्व की पहली टीम बन जाएगी. टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी तीन मुकाबले जीते थे. इसके बाद टीम इंडिया ने तीन सीरीज और खेली. जिसमें बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और वेस्टंइडीज से तीन-तीन मैचों की सीरीज बिना कोई मुकाबला हारे जीती थी. यह कारनामा विराट कोहली की कप्तानी में किया गया था.

सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम

दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है. IPL को ध्यान में रखते हुए BCCI ने नए खिलाडियों को मौका दिया गया हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. IPL में तहलका मचाने वाले उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को पहली बार टीम में मौका दिया गया है.

बता दे कि, IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई हैं. दिनेश कार्तिक ने 3 साल से भारत के लिए कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नही खेला हैं. साल 2019 के विश्वकप के बाद से वह लगातार टीम से बाहर चल रहे थे. IPL में शानदार प्रदर्शन करके वह टीम में शामिल हुए हैं.

भारतीय टीम…

केएल राहुल (C), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (VC/WKT), दिनेश कार्तिक (WKT), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here