यहां जानिए कौन सा मास्क आपको ‘कोरोना वायरस’ के इंफेक्शन से बचा सकता है?

0
2079
संकेतिक चित्र

दिल्ली। चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस आज पूरे दुनिया भर में अपने पैर पसार चुका है। कोरोना वायरस से अब तक 3100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकी 91 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में लोगों में डर का मौहोल बना हुआ है। हालांकि आप इससे बचने के लिए मास्क का इस्तेमान कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आप ये तरीके अपनाकर अपना बचाव खुद कर सकते हैं।Image result for corona virus से बचने के लिए मास्क

डिस्पोजेबल मास्क का उपयोग कर सकते हैं
सबसे पहले बात करेंगे हम डिस्पोजेबल मास्क की। आपने इस मास्क को अस्पताल में मरीजों के आस पास रहने वाले डॉक्टर और स्टाफ को करते हुए देखा होगा। यह मास्क डॉक्टर और रोगी दोनों को संक्रमण से बचाता है। इस मास्क की लाइफ 3 से 8 घंटे तक ही होती है और ये मास्क आपको कोरोना वायरस से भी बचा सकता है। आप इस मास्क का उपयोग कर सकते हैं और फैंक सकते हैं।Image result for corona virus से बचने के लिए मास्क

N 95 रेस्पिरेटर मास्क
कोरोना वायरस, H1W1 और SARS जैसे वायरस की महामारी से बचने के लिए यह मास्क बेहद प्रभावी है। आपको बता दें कि यह मास्क बाहर से अदंर तक फैलने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन को रोकता है। ऐसे में आप भी इस मास्क का उपयोग कर सकते हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए एन 95 श्वासयंत्र का इस्तेमाल ज्यादा प्रभावी माना गया है, क्योंकि ये मास्क अच्छी तरह से फिट होते हैं और छोटे कणों को छानते हैं।
इन मास्कों की भी 3 डिस्पोजेबल वैरायटी होती है –
FFP1 मास्क
FFP2 मास्क
FFP3 मास्क
FFP1 मास्क
आपको बता दें कि ये मास्क केवल घरों में इस्तेमाल करने के लिहाज से सही हैं। इसमें फिल्ट्रेशन 80 प्रतिशत और लीकेज 20 प्रतिशत होती है।Image result for corona virus से बचने के लिए मास्क

FFP2 मास्क
इस मास्क की क्वालिटी FFP1 की तुलना में थोड़ी अच्छी होती है। इसमें फिल्ट्रेशन 94 प्रतिशत और लीकेज 8 प्रतिशत तक होती है। फिलहाल इसी मास्क को कोरोना वायरस से बचने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

Image result for corona virus से बचने के लिए मास्क
FFP3 मास्क
यह मास्क की सबसे बेहतरीन क्वालिटी होती है। इसमें फिल्ट्रेशन 99 प्रतिशत और लीकेज लगभग 2 प्रतिशत तक होती है। कोरोना, सार्स और अन्य जानलेवा वायरस से बचने के लिए बाहरी देशों में इस मास्क की मदद ली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here