नई दिल्ली: अभी जून का महीना आया भी नहीं है और गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दोपहर में तेज धूप के साथ गर्म हवा यानि कि लू से हाल बेहाल है। रविवार को तापमान 44 डिग्री पहुंच गया। जबकि, शनिवार 46 डिग्री तापमान के साथ सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। गर्मी को लेकर अब मौसम विभान ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।
46 डिग्री तापमान को देखते हुए शनिवार को राजधानी दिल्ली में भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था, जबकि रविवार को ऑरेंज अलर्ज जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3-4 दिनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, बल्कि भीषण गर्मी पड़ सकती है।
दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम का हाल बताने वाली एक एजेंसी के मुताबिक अगले 24 घंटे में दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु के भी कुछ हिस्सों में भयंकर गर्मी की आशंका है। वहीं, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लू जारी रहेगी।