महाराष्ट्र: पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने तबाही मचाई थी, लेकिन अब महाराष्ट्र की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, बुधवार दोपहर को तूफान निसर्ग मुंबई में दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक अभी तूफान मुंबई से करीब 150 किलोमीटर दूर है।
Around 15,00 evacuated citizens safely staying in a shelter in Thal, Alibaug, Raigarh: NDRF (National Disaster Response Force). #Maharashtra #CycloneNisarga pic.twitter.com/GK9hWZltKN
— ANI (@ANI) June 3, 2020
जानकारी के मुताबिक, तूफान निसर्ग यहां 120 KMPH की स्पीड से आने वाला है। तूफान के आने से पहले लगातार बारिश हो रही है। वहीं, कहा जा रहा है कि समंदर में तूफान के समय 6 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं।
बता दें कि निसर्ग तूफान से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम तैनात है। वहीं, अब तक 80 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।