Vande Bharat Express Train: एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव (Surekha Yadav) हाल में शुरू हुई सेमी-हाई स्पीड ‘वंदे भारत एक्सप्रेस‘ (Vande Bharat Express) ट्रेन का संचालन करने लगी है जिसके बाद वो एशिया की पहली महिला लोको पायलट ही नहीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन चलने वाली पहली महिला भी बन गई हैं, सोमवार को उन्होंने सोलापुर स्टेशन और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के बीच इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन का संचालन किया है, मध्य रेलवे ने इस बात की जानकारी दी है।
मध्य रेलवे की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ट्रेन 13 मार्च को निर्धारित समय पर सोलापुर स्टेशन से रवाना हुई और आगमन के निर्धारित समय से पांच मिनट पहले सीएसएमटी स्टेशन पहुंची, इस बयान कहा गया है कि 450 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने पर सुरेखा यादव को सीएसएमटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर सम्मानित किया गया।
1988 सुरेखा यादव भारत की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर बनी (Vande Bharat Express Train)
1988 में पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र कि सतारा निवासी सुरेखा यादव भारत की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर बनी थीं, उन्होंने अपनी उपलब्धियों के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अब तक कई पुरस्कार जीते हैं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया ‘वंदे भारत’ नारी शक्ति द्वारा संचालित. पहली महिला लोको पायलट श्रीमती सुरेखा यादव ने ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का संचालन किया। ”
बत दे, मध्य रेलवे ने बताय की , ‘‘वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट बनकर यादव ने मध्य रेलवे के इतिहास में एक और उपलब्धि जोड़ दी है,” सरकारी प्रेस एजेंसी प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी (PIB) ने ट्वीट कर कहा,”वंदे भारत ट्रेन आधुनिक भारत की भव्य तस्वीर”. पूरे भारत में दस वंदे भारत ट्रेनें चलनी शुरू हो गई हैं, वंदे भारत एक्सप्रेस से फिलहाल देश के 17 राज्यों के 108 जिले जुड़ चुके हैं मध्य रेलवे ने सीएसएमटी-सोलापुर और सीएसएमटी-साईनगर शिरडी मार्गों पर दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 10 फरवरी, 2023 को हरी झंडी दिखाई थी।