UP: योगी सरकार के 3 साल पूरे, CM योगी ने गिनवाई उपलब्धियां

0
2572
CAA-NRC
योगी सरकार का CAA-NRC के प्रदर्शनकारियों पर ऐक्शन जारी, आरोपियों के लगे पोस्टर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को 18 मार्च को तीन साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को गिनवाया। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की हमारी सरकार ने विकास, विश्वास और सुशासन के तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन तीन सालों में सभी चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए हम पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की प्रेरणा और मार्गदर्शन की वजह से सफल हुए हैं। हम सबने देश के सबसे बड़े राज्य में कानून व्यवस्था को बहाल करने, विकास कार्यों को द्रुत गति से आगे बढ़ाने, लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों पर आम जन के विश्वास को पुनः दृढ़ करने में सफलता प्राप्त की।

उन्होंने आगे कहा, ‘2019 के प्रारंभ में पहला आयोजन ‘प्रयागराज कुंभ’ का हुआ। जिसमें 24 करोड़ 56 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने सहभागिता की और स्वच्छता, सुरक्षा, सुव्यवस्था के जो मानक प्रस्तुत किए, उससे यह अपने आप में पूरे विश्व के लिए एक ‘यूनीक इवेंट’ बन गया।’

सीएम योगी ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पंद्रहवां प्रवासी भारतीय दिवस उत्तर प्रदेश में आयोजित हुआ। यह पहली बार था कि राष्ट्रीय राजधानी या अन्य किसी प्रदेश की राजधानी के बाहर इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। हर दृष्टि से यह आयोजन एक मानक प्रस्तुत करता हुआ दिखाई दिया।’

‘इंवेस्टर्स समिट’ पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘अपार संभावनाओं वाले उत्तर प्रदेश में ‘इंवेस्टर्स समिट’ के माध्यम से रोजगार और निवेश के कार्यक्रमों का आरंभ किया गया। निवेश की इन संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश में 21 फोकस सेक्टर की नीति का कार्यक्रम बनाया गया।’

सीएम योगी ने आगे कहा कि उन्होंने किसानों के ऋण माफ के लिए भी उचित कदम उठाए। उनकी सरकार में उत्तर प्रदेश में किसानों का 36,000 करोड़ का ऋण माफ हुआ है, वहीं प्रधानमंत्री सम्मान निधि में 12,000 करोड़ की धनराशि किसानों के खाते में जा चुकी है।

3 साल पूरे होने पर CM योगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस #LIVEMYogiAdityanath BJP4India BJP Uttar Pradesh Keshav Prasad Maurya #PrimeNews

Gepostet von Prime News Live am Dienstag, 17. März 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here