लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ कैंट के सीओ को धमकाने के मामले में मंत्री स्वाति सिंह को तलब किया है। इसके साथ ही उन्होंने डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का हाल ही में एक ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो में वह लखनऊ कैंट के सीओ को धमका रही थीं। वह एक महशूर बिल्डर के खिलाफ एफआईआर की जांच की वजह से सीओ पर काफी गुस्सा थीं। वह सीओ को इस मामले को आगे तक न ले जाने और बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का दबाव बना रही हैं।
ये भी पढ़ें- शिवसेना ने BJP पर कसा तंज- नए समीकरण के बाद 105 वालों के पेट में हो रहा है दर्द
इसके बाद स्वाति सिंह का ये ऑडियो वायरल हो गया। मामला जब सुर्खियों में आया तो खुद सीएम योगी ने मामले को संज्ञान में लिया और स्वाति सिंह को 5 कालिदास पर तलब किया। इसके साथ ही डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है।