भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां कलयुगी मां ने अपने 5 बच्चों को आधी रात गंगा नदी में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
ये पूरा मामला है भदोही गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गंगा घाट का। भदोही पुलिस का कहना है कि जहांगीराबाद गांव की रहने वाली मंजू देवी ने अपने दो बेटों और तीन बेटियों को रात करीब ढाई बजे गंगा में फेंक दिया। बच्चों को गंगा नदी में फेंकने के बाद वह रात को ही घर लौट आई। मंजू का कहना है कि अक्सर उसके पति से उसका झगड़ा होता रहता था।
ये भी पढ़ें– कोरोना से निपटने की हमारी तैयारी पूरी, रोजाना किए जा रहे हैं 15 हजार टेस्ट: लव अग्रवाल
मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त मंजू ने इस काम को अंजाम दिया, तब उसका पति वहां मौजूद नहीं था। महिला ने जिन बच्चों को में फेंका है, उनके नाम वंदना (12 साल), रंजना (10 साल), शिव शंकर ( 8 साल), पूजा ( 6 साल), संदीप ( 5 वर्ष ) हैं।
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
पुलिस को इस घटना की जानकारी सुबह को मिली। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश की। हालांकि, अभी तक बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया है।