अमेरिका ने बगदाद हवाई अड्डे पर की एयर स्ट्राइक, ईरान के मिलिट्री जनरल सहित 8 की मौत

अमेरिका की ओर से बगदाद हवाई अड्डे पर एयर स्ट्राइक की गई। इराकी मिलिशिया ने दावा किया है कि इस स्ट्राइक में इलाइट कुड्स फोर्स के हेड ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी और इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस सहित 8 लोगों की मौत हो गई है।

0
1082

नई दिल्ली: अमेरिका की ओर से बगदाद हवाई अड्डे पर एयर स्ट्राइक की गई। इराकी मिलिशिया ने दावा किया है कि इस स्ट्राइक में इलाइट कुड्स फोर्स के हेड ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी और इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस सहित 8 लोगों की मौत हो गई है।

इस एयर स्ट्राइक पर मिलिशिया के प्रवक्ता अहमद अल-असदी ने कहा कि इस एयर स्ट्राइक के लिए और मुजाहिदीन अबू महदी अल-मुहांडिस और कासेम सोलेमानी को मारने के लिए इजरायली और अमेरिकी दुश्मन जिम्मेदार हैं।

अमेरिका की ओर से बगदाद हवाई अड्डे पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद अब ईरान और सैन्य बलों की ओर से अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि, अमेरिका और ईरान की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here