कोरोना का कहर : UP में सभी स्कूल-कॉलेज और सिनेमाघर 2 अप्रैल तक बंद

0
1569

लखनऊ: कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए पूरा देश अलर्ट पर है। अब उत्तर प्रदेश में भी 2 अप्रैल तक सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी तरह की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। अब तक पूरे देश से कुल 130 मामले सामने आए हैं। यूपी की बात करें तो यहां अब तक 13 मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यूपी सरकार ने सभी जिलों में पोस्टर और बैनर लगाने का आदेश दिया है। योगी सरकार ने भीड़ को एक जगह एकत्र होने से रोकने के लिए सभी तरह के धरना-प्रदर्शनों पर भी रोक लगा दी है। इस कड़ी में तहसील दिवस और जनता दर्शन पर भी 2 अप्रैल तक रोक लगाने की घोषणा की है।

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से बचने के उपाय बताते हुए लोगों को भीड़ वाली जगह जाने से मना किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं, बल्कि लोगों को जागरुक करें। इसके साथ सरकार की ओर से पयर्टक स्थल पर 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here