UP Udyami Mitra Bharti 2023: उत्तर प्रदेश में उद्यमी मित्रों के 105 पदों पर निकली भर्ती, 9 मार्च तक करें आवेदन..

0
38

UP Udyami Mitra Bharti 2023: यूपी सरकार ने सीएम उद्यमी मित्र योजना के तहत उद्यमी मित्रों की भर्तीयां निकाली हैं। हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर समिट में आए निवेश के तहत निवेशकों की सहयता के लिए यह उद्यमी मित्र नियुक्त किए जाएंगे। साथ ही सरकार के विभिन्न विभागों में भी इनसे सहयोग लिया जाएगा।

105 पदों पर होगी भर्ती (UP Udyami Mitra Bharti 2023)

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट oims.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 9 मार्च है। यहां 105 पद भर्ती के माध्यम से भरे जा रहे हैं। इनमें जनपदों के लिए 70 पद, इन्वेस्ट यूपी कार्यलय के लिए 10 और औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए 25 पद शामिल हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

60 फिसदी से कम अंकों के साथ एमबीए और कंप्यूटर नॉलज रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। पहले चरण में एक साल के अनुबंध पर 105 उद्यमी मित्रों को नियुक्त किया जाएगा। वहीं उन्हें 70 हजार रुपये प्रति माह मानदेय और भत्ते दिए जाएंगे। अभ्यर्थी आवेदन के लिए इंवेस्ट यूपी की वेबसाइट या इसके लिए विकसित किए गए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि सीएम उद्यमी मित्र योजना के तहत उद्यमी मित्रों को नियुक्ति में कुल 50 अंकों का वेटेज दिया जाएगा। इसे चार कैटेगरी ए,बी,सी और जी में बांटा गया है। ए कैटेगररी में एमबीए में 60 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी को 10 अंकों, 70 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी का 15 अंकों, 75 प्रतिशत अंक पाने वाले को 17.50 अंको और 80 प्रतिशत अंक पाने वाले को 20 अंकों का वेटेज दिया।

एज कितनी होनी चाहिए
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु सिमा 25 से 40 तय की गई है इसका मतलब अगर आप इस पद पर आवेदन करना चाहते है तो आपकी उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here