UP: सोनभद्र में खूनी अदावत में भिड़े दो पक्ष, एक की मौत और पांच घायल

0
178

यूपी में बेशक सीएम योगी मजबूत कानून का ढोल बजाते हो लेकिन प्रदेश में आए दिन वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिसकी बानगी शनिवार को सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सेहुआ गांव में देखने को मिली. जहां पर देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया.

एक व्यक्ति की मौके पर मौत

इस खूनी दुश्मनी में एक पक्ष के लोग लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से लैस होकर दूसरे पर पर हमला बोल देते है. जिससे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई और वही पांच अन्य घायल हो जाते हैं. इस खूनी संघर्ष में फिलहाल दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचा दिया है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही में जुटी है.

सेहुआ गांव में हुआ खूनी संघर्ष

शुरुआती जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के सेहुआ गांव में दो पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा था. इसी मामले में शुक्रवार देर रात दोनों पक्ष भिड़ गए. इस मामले में मृतक पक्ष ने पुलिस पर लापरवाही व अवैध फंसाने के आरोप लगाया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here