UP: MLC चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू, डिप्टी सीएम का पूरा हो रहा कार्यकाल

0
334

Uttar Pradesh: प्रदेश में 2 जून से MLC चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज से MLC प्र्याशी नामांकन MLC Condidate Nomination कर सकते हैं. नामांकन की आखिरी तारीख 9 जून है. प्रदेश में 20 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच MLC विधान परिषद के लिए मतदान होगा. 20 जून को ही वोटिंग के बाद चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. बता दे कि, यूपी में 13 MLC सदस्यों का कार्यकाल अब पूरा हो रहा है. जिसके चलते MLC चुनावों का ऐलान कर दिया गया हैं.

13 सदस्यों का पूरा हो रहा कार्यकाल

गौरतलब है कि, विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल 6 जुलाई 2022 को पूरा होने जा रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में 13 सीटें खाली हो जाएगी. 13 MLC में बीजेपी BJP के 3, सपा SP के 6, बसपा BSP के 3 और कांग्रेस Congress का एक MLC शामिल है. इस लिस्ट में योगी सरकार Yogi Government के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य Deputy CM Keshav Prasad Maurya का नाम भी शामिल है. मौर्य का कार्यकाल 6 जुलाई को पूरा हो रहा है. चुनाव आयोग EC ने 20 जून को मतदान के लिए घोषणा की है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here