Mainpuri Byelection 2022: मैनपुरी उपचुनाव में सपा अपनी ताकत झोंक रही है। शुभ मुहूर्त से लेकर मंथन तक सपा नजर बनाए रखे हुए हैं। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Late Mulayan Singh Yadav) के निधन के बाद सपा ने डिंपल यादव (Dimple Yadav) को प्रत्याशी बनाया है। सपा का कहना है कि शुभ मुहूर्त को देखकर ही सोमवार को डिंपल यादव नामांकन करेगी।
बीजेपी ने नहीं उतारा प्रत्याशी
बता दे कि, मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी (BJP) ने अभी तक अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। बीजेपी प्रत्याशी के लिए मंथन कर रही है। उधर, सपा के नेता चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय है और लगातार क्षेत्र में मंथन कर रहे हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बना रहे हैं।
मैनपुरी नेता जी की रहेगी- धर्मेन्द्र यादव
सपा के पूर्व सांसद धर्मेद्र यादव (Dharmendra Yadav) का कहना है कि, मैनपुरी नेताजी की थी, नेताजी की ही रहेगी। डिंपल यादव, नेताजी के अधूरे सपनों को पूरा करने का काम करेंगीं। मैनपुरी का मतदाता उनको एतिहासिक जीत दिलाने जा रहा है। आवास विकास कालोनी स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई पत्रकार वार्ता में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मैनपुरी नेताजी मुलायम सिंह यादव की थी, है और रहेगी।
नेता जी को देंगे श्रद्धांजलि- धर्मेन्द्र यादव
यहां के मतदाताओं से नेताजी और सपा का आत्मीय रिश्ता रहा है। यह चुनाव नेताजी के निधान के बाद हो रहा है। हम सब पर वज्रपात हुआ है। मतदाताओं के लिए यह नेताजी को श्रद्धांजलि देने का चुनाव है। नेताजी की विरासत संभालने और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का काम डिंपल करेंगी। सपा और हमारे पूरे परिवार का मैनपुरी के मतदाताओं के अटूट नाता है। इस बार रिकार्ड जीत हासिल होगी।