UP Byelection 2022: रामपुर के बाद आजमगढ़ में भी खिला कमल, अखिलेश यादव के भाई की हार

0
268

UP Bypoll Result: यूपी लोकसभा उपचुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. रामपुर Rampur और आजमगढ़ Azamgarh सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. रामपुर में आजम खान Azam Khan के शहगिर्द रहे घनश्याम सिंह लोधी Ghanshyam Singh Lodhi ने 40 हजार से ज्यादा वोटों से सपा के किले को भेद दिया तो वही, आजमगढ़ में निरहुआ ने अखिलेश यादव Akhilesh Yadav के चचेरे भाई धर्मेन्द्र यादव Dharmendra Yadav को करीब 8 हजार वोटों से हरा दिया.

निरहुआ ने लिया बदला

जानकारी के लिए बता दे कि, साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में निरहुआ को अखिलेश यादव ने बुरी तरह हराया था. तब अखिलेश 2,59,874 वोटों से चुनाव जीते थे. अखिलेश को 621,578 और निरहुआ को 361,704 वोट मिले थे. अब निरहुआ ने हार का बदला ले लिया है.

चुनाव आयोग EC के मुताबिक, इस बार उपचुनाव में बीजेपी के निरहुआ को 3 लाख 12 हजार 768 वोट मिले. जबकि सपा के धर्मेंद्र यादव को 3 लाख 4 हजार 89 वोट मिले. बसपा के गुड्डू जमाली Guddu Jamali को 2 लाख 66 हजार 210 वोट मिले. चौथे नंबर पर 4732 वोट नोटा के खाते में आए.

रामपुर में बसपा ने दिया वाकओवर

बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव Dinesh Lal Yadav को 8500 से भी ज्यादा वोटों से चुनाव जीते हैं. माना जा रहा है कि बसपा BSP ने रामपुर में वाकओवर दिया और आजमगढ़ में अपना उम्मीदवार उतारकर सपा के सारे समीकरण बिगाड़ दिए. जिससे सपा को हार का सामना करना पड़ा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here