शनिवार को यूपी बोर्ड UP Board ने कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने इस साल दसवीं कक्षा की परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रिंस पटेल बने टॉपर
आपको बता दे कि, 10वीं में प्रिंस पटेल Prince Patel ने टॉप किया और 97.67 फीसदी मार्क्स मिले. प्रिंस पटेल ने अपने माता-पिता और गुरूजनों का आशीर्वाद बताया.
कब हुई थी परीक्षा?
जानकारी के लिए बता दे कि, यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन बीते मार्च-अप्रैल में किया गया था. यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए कुल 51 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था. 48 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. इनमें से करीब 27 लाख छात्रों ने दसवीं के लिए आवेदन किया था.
वहीं, 10वीं का परीक्षा परिणाम 88.18 फीसदी रहा. माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर सरिता तिवारी ने घोषित किया. हाई स्कूल का परसेंट 88.25 फीसदी रहा. शाम चार बजे 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.