बजट 2020: 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, यहां जानें नया इनकम टैक्स स्लैब

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020-21 के लिए बजट पेश कर दिया है। इस बार के बजट से किसानों, करदाताओं और मिडिल क्लास के लोगों को काफी उम्मीदें थीं। निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए नए इनकम टैक्स स्लैब का ऐलान कर दिया है।

0
1016

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020-21 के लिए बजट पेश कर दिया है। इस बार के बजट से किसानों, करदाताओं और मिडिल क्लास के लोगों को काफी उम्मीदें थीं। निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए नए इनकम टैक्स स्लैब का ऐलान कर दिया है।

नए टैक्स स्लैब के अनुसार जिन लोगों की 5 लाख रुपये तक की आय है, उन्हें किसी भी तरह का कोई भी कर नहीं चुकाना होगा। वहीं, 15 लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा। यहां देखिए लिस्ट-

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा साल 2014-2019 के दौरान औसत वृद्धि दर 7.4 फीसदी से ज्यादा रही थी। उस दौरान औसत मुद्रास्फीति 4.5 फीसदी रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here