Umesh Pal Murder: माफिया ने कहा – ‘उमेश की मुखबिरी तुम ही करोगे और 15 दिन नेशनल टीवी पर उमेश ही चलेगा। पढ़ें पूरी खबर….

0
153

Umesh Pal Murder: माफिया अतीक ने अपने ही गुर्गे को देवरिया जेल में रह ने के दौरान पिटाई की और उसके बाद धमकी दी थी कि जिस दिन उमेश पाल को मरवाऊंगा, 15 दिन नेशनल टीवी पर यही चलता रहेगा। उमेश की मुखबिरी तुम ही करोगे। अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो उसी के साथ तुमको भी मरवा दूंगा। देवरिया जेल में पिटाई के कुछ दिन बाद जैद ने अतीक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमे उसने उमेश पाल का भी जिक्र किया था। उस वक्त की एफआईआर का एक हिस्सा अब वायरल हो रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अतीक 2019 से ही उमेश पाल की हत्या की साजिश रच रहा था।

22 नवंबर 2018 जैद को पीट कर किया अधमरा (Umesh Pal Murder)

अतीक के बेहद खास रहे आबिद प्रधान का दामाद जैद, कभी अतीक की छाया में कुछ ही सालों में करोड़ों का मालिक बन गया था। धूमनगंज, मरियाडीह, असरौली, एयरपोर्ट के आस-पास के इलाकों के साथ बम्हरौली में जितनी जमीनों की खरीद बिक्री होती थी, जैद हर जगह अपना हस्तक्षेप करता था। प्लॉटिंग के साथ-साथ जैद गुंडा टैक्स भी वसूल करता था। जिसके बाद बम्हरौली में एक जमीन को लेकर जैद और अतीक के करीबी के बीच लड़ाई हो गई थी। अतीक ने अपने लोगों को भेज जैद को कहलवाया कि वह विश्नापुर वाली जमीन पर अपना दावा छोड़ दे लेकिन जैद अतीक की बात नहीं माना था।

जिसके बाद 22 नवंबर 2018 देवरिया जेल में अतीक और उसके गुर्गों ने जैद को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था। उवैश और अभिषेक को भी जमकर पीटा गया था। यहीं पर अतीक ने जैद को धमकी दी कि जमीन छोड़ दो, जिसको मैं कहूं रजिस्ट्री कर देना। यह भी कहा कि उमेश पाल को जिस दिन मरवाऊंगा, 15 दिन नेशनल टीवी पर चलेगा। उमेश की मुखबिरी भी तुम ही करोगे। और अगर नहीं किया तो उसी के साथ तुम्हें भी जान से मरवा दूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here