ठाकरे सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान BJP विधायकों ने किया वॉक ऑउट

महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान बीजेपी के विधायकों ने वॉक आउट कर दिया। इसके बाद बाहर आकर नारेबाजी भी की। विधायकों का कहना है कि ये सब गलत तरीके से हो रहा है।

0
985

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की सत्ता पर आसीन होने के बाद उद्धव ठाकरे सरकार की शनिवार को पहली अग्निपरीक्षा है। महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया जारी है। शिवसेना ने दावा किया है कि उसके पास निर्दलीय विधायकों के साथ-साथ कई दलों का समर्थन है। इसलिए उन्हें फ्लोर टेस्ट में करीब 170 मत मिलन की उम्मीद है, जबकि बहुमत साबित करने के लिए कुल 145 मतों की जरूरत है। इसी बीच बीजेपी के विधायकों ने वॉक आउट कर दिया है।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान बीजेपी के विधायकों ने वॉक आउट कर दिया। इसके बाद बाहर आकर नारेबाजी भी की। विधायकों का कहना है कि ये सब गलत तरीके से हो रहा है।

क्या बोले देवेंद्र फडणवीस ?
वहीं, फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया के दौरान बीजेपी विधायकों के वॉकआउट करने पर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि यह सत्र असंवैधानिक और अवैध है। उन्होंने कहा कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति भी असंवैधानिक थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here