नई दिल्ली: महाराष्ट्र की सत्ता पर आसीन होने के बाद उद्धव ठाकरे सरकार की शनिवार को पहली अग्निपरीक्षा है। महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया जारी है। शिवसेना ने दावा किया है कि उसके पास निर्दलीय विधायकों के साथ-साथ कई दलों का समर्थन है। इसलिए उन्हें फ्लोर टेस्ट में करीब 170 मत मिलन की उम्मीद है, जबकि बहुमत साबित करने के लिए कुल 145 मतों की जरूरत है। इसी बीच बीजेपी के विधायकों ने वॉक आउट कर दिया है।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान बीजेपी के विधायकों ने वॉक आउट कर दिया। इसके बाद बाहर आकर नारेबाजी भी की। विधायकों का कहना है कि ये सब गलत तरीके से हो रहा है।
BJP leader Devendra Fadnavis on Opposition MLAs walkout of state Assembly ahead of floor test: This session is unconstitutional & illegal. Appointment of Pro-tem Speaker was also unconstitutional #Maharashtra pic.twitter.com/KRkqECBGIf
— ANI (@ANI) November 30, 2019
क्या बोले देवेंद्र फडणवीस ?
वहीं, फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया के दौरान बीजेपी विधायकों के वॉकआउट करने पर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि यह सत्र असंवैधानिक और अवैध है। उन्होंने कहा कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति भी असंवैधानिक थी।