Video: मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली NCR में बारिश के साथ ओलावृष्टि

0
966
दिल्ली में बारिश

दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को अचानक मौसम बदलने के बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई और ओले भी गिरे। तेज बारिश और ओलावृष्टि ने यातायात की समस्या बढ़ा दी। बारिश होने की वजह से दिल्ली की सड़कों पर जाम लग गया है। कई जगह जलजमाव की समस्या हो गई है।

आपको बता दें कि दिल्ली और उसके आस पास के इलाके में शनिवार दोपहर से ही काले बादल छाए हुए थे। काफी देर तक तेज बारिश के साथ अंधेरा छाया रहा और ओले भी गिरे। बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़कों पर पानी भरने से जाम लगना शुरू हो गया।

शनिवार को तेज बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई और दिल्लीवालों ने ठंड का एहसास किया। बता दें कि बुधवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश हुई थी। मौमस विभाग ने अनुमान जताया था कि इस वीकेंड में बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है।

राजपथ, संसद मार्ग और दक्षिण दिल्ली के इलाकों में झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे। कई लोगों ने ओले की तस्वीर अपने कैमरे में कैद की। कई ट्विटर यूजर्स ने मार्च के महीने में ओलावृष्टि को असामान्य घटना बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here