आरक्षण पर केंद्र सरकार ने लोकसभा में रखा पक्ष, कांग्रेस ने किया वॉकआउट

0
843
लोकसभा में हंगामे के दौरान

आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश पर लोकसभा में विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरा है। वहीं, सरकार ने भी अपना पक्ष रखते हुए लोकसभा में बोला। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकरिता मंत्री थावर चंद्र गहलोत ने कहा है कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा करेगी।

इस मामले में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह आदेश 2012 के उत्तराखंड सरकार के फैसले पर दिया गया है, जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। वहीं जब इस मामले पर लोकसभा में जब थावर चंद्र गहलोत सरकार का पक्ष रख रहे थे उस समय कांग्रेस के सभी सांसदों ने सदन का बहिष्कार करते हुए बाहर चले गए।

सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा था कि प्रमोशन में आरक्षण न तो मौलिक अधिकार है और न ही राज्य सरकारें इसे लागू करने के लिए बाध्य है। न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की पीठ ने अपने एक निर्णय में इस बात का जिक्र किया है। खंडपीठ ने कहा है कि प्रमोशन में आरक्षण नागरिकों का मौलिक अधिकार नहीं है और इसके लिए राज्य सरकारों को बाध्य नहीं किया जा सकता। इतना ही नहीं, कोर्ट भी सरकार को इसके लिए बाध्य नहीं कर सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here