DCW चीफ का 12वें दिन भूख हड़ताल जारी, केंद्र सरकार के ‘उदासीन रवैया’ पर जाहिर किया दुख

दिल्ली महिला आयोग (DCW) प्रमुख स्वाति मालीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूरे देश में ‘दिशा विधेयक’ तत्काल लागू करने की मांग की है।

0
923

दिल्ली महिला आयोग (DCW) प्रमुख स्वाति मालीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूरे देश में ‘दिशा विधेयक’ तत्काल लागू करने की मांग की है।

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश सरकार ने इस विधेयक को लागू किया है। इसमें महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों को 21 दिन के भीतर सुनवाई पूरी करके मौत की सजा का प्रावधान है।

दिल्ली महिला आयोग प्रमुख ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार के अभी तक के ‘‘उदासीन रवैया’’ पर दुख जताया है। उन्होंने बलात्कारियों के लिए फांसी की सजा की मांग को लेकर 12वें दिन वे भूख हड़ताल पर हैं. स्वाती ने कहा, दिशा विधेयक के पूरे देश में लागू होने तक वह अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगी।

बता दें कि शुक्रवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा ने इस विधेयक को पारित किया। इस कानून को महिला पशुचिकित्सक को श्रद्धांजलि के तौर पर ‘आंध्र प्रदेश दिशा एक्ट क्रिमिनल लॉ (आंध्र प्रदेश अमेंडमेंट) एक्ट, 2019 नाम दिया गया है। मालूम हो कि हाल ही में तेलंगाना में एक महिला पशुचिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या की गई थी।

हैदराबाद की महिला डॉक्टर से रेप-हत्या के मामले से देश भर में आक्रोस देखा गया था। हालांकि बाद में चारों आरोपी पुलिस इनकाउंटर में मारे गए थे। जानकारी के अनुसार आरोपियों का एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब पुलिस उनको घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने ले गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here