Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना LLC Masters का हिस्सा हैं। वह इस समय इंडिया महाराजा के लिए खेल रहे हैं और काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में जब रैना से संन्यास से वापसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह शाहिद अफरीदी नहीं हैं। रैना का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इंडिया महाराजा की ओर से एक मैच खेलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने रैना से पूछा – “लीजेंड्स लीग क्रिकेट में आज रात आपके प्रदर्शन के बाद हर कोई आपको आईपीएल में वापस चाहता है।” इस पर रैना ने जवाब देते हुए कहा, “मैं सुरेश रैना हूं। मैं शाहिद अफरीदी नहीं हूं। रिटायरमेंट ले चुका हूं।”
मैं शाहिद अफरीदी नहीं हूं का जिक्र क्यों? (Suresh Raina)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार शाहिद अफरीदी क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास की घोषणा करने के बाद भी
कई मौकों पर वापस आ चुके हैं। सुरेश रैना ने इसी वजह से उनके नाम का जिक्र किया। दोहा के एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में एलएलसी मास्टर्स के चौथे मैच में इंडिया महाराजा ने कप्तान गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की नाबाद 159 रन की शानदार सलामी साझेदारी के जरिए एशिया लायंस पर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। उथप्पा ने 39 गेंदों में 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 88 रनों की पारी खेली, जबकि गंभीर ने 36 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। भारत महाराजा ने 45 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस को 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन पर रोका था। एशिया लायंस के लिए उपुल थरंगा ने 48 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाए, जबकि तिलकरत्ने दिलशान ने 27 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 8.4 ओवर में 73 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। हालांकि, उनकी यह पारी टीम के काम नहीं आई।