देश के 47वें CJI बने एस ए बोबडे, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलवाई शपथ

जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (एस.ए. बोबडे) ने सोमवार को भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलवाई। पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने CJI के लिए जस्टिस बोबडे के नाम की सिफारिश की थी।

0
1140

नई दिल्ली: जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (एस.ए. बोबडे) ने सोमवार को भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलवाई। पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने CJI के लिए जस्टिस बोबडे के नाम की सिफारिश की थी।

एस ए बोबडे से पहले चीफ जस्टिस रहे रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो गए हैं। उन्होंने ही CJI के लिए बोबडे के नाम की सिफारिश की थी। अब 47वें चीफ जस्टिस बने एस ए बोबडे चीफ जस्टिस के रूप में 18 महीने कार्य करेंगे। वह 23 अप्रैल 2021 को रिटायर हो जाएंगे।

बता दें कि एस ए बोबडे अयोध्या मामले पर सुनवाई कर रही पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच का हिस्सा थे। उनके सामने कई अहम फैसले सुनाए गए हैं। आगे भी उनके सामने कई अहम मामले होंगे। हाल ही में आए अयोध्या फैसले पर मुस्लिम पक्ष के पुनर्विचार याचिका दायर कर देने के बाद एक बार फिर ये मामला उनके सामने होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here