सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर देशवासियों से की लॉकडाउन के पालन की अपील

0
1310

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो संदेश में सोनिया ने देशवासियों से कोरोना महामारी के चलते सावधानी बरतने के लिए कहा है, इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है।

सोनिया गांधी ने संदेश में कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियों आप सभी को नमस्कार, मुझे उम्मीद है कि इस कोरोना महामारी संकट के दौरान आप सब अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे। सबसे पहले मैं इस संकट के समय में भी शांति, धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए सभी देशवासियों को दिल से धन्यवाद करती हूं।’

आगे उन्होंने कहा, ‘मैं आशा करती हूं कि आप सभी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे होंगे। आप सभी दूरी बनाए रखने का पूरी तरह पालन करें। अपने-अपने घरों में रहें। समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें। बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर के बाहर कदम रखें और वो भी मास्क, चुन्नी या गमछा लगाकर। आप सभी इस लड़ाई में सहयोग करें।’

कोरोना फाइटर्स की तारीफ की
इसके साथ ही सोनिया गांधी ने कोरोना फाइटर्स के साथ ही देशवासियों की भी तारीफ की। सोनिया ने कहा, ‘कोरोना के इस संकट से निपटने में आज आप सभी का मिलकर साथ खड़े रहना ही सच्ची देशभक्ति है। इस मुश्किल की घड़ी में पति-पत्नी बच्चों, माता-पिता के त्याग और बलिदान को भूला नहीं जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here