दिल्ली: एसएन श्रीवास्तव बने नए पुलिस कमिश्नर, हिज्बुल के अंत के लिए रहे हैं मशहूर

0
906
आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव

दिल्ली। 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त कर दिया गया है। गृहमंत्रालय ने उन्हें तुरंत रिलीव करने का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया था। आपको बता दें कि वो फिलहाल जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ में तैनात थे। दिल्ली में हिंसा के बीच उनकी तैनाती दिल्ली में विशेष पुलिस आयुक्त के पद पर की गई।


दिल्ली पुलिस के वर्तमान पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनावों को देखते हुए अमूल्य पटनायक को एक महीने का विस्तार दिया गया था जिसके बाद एसएन श्रीवास्तव को रखा गया है।
गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक रविवार रात से मंगलवार रात तक पीसीआर को मिले कॉल डिटेल की समीक्षा के बाद हिंसा रोकने में नाकामी की जिम्मेदारी तय की जा सकती है।

रिटायरमेंट के बाद महीनेभर सेवा विस्तार पर दिल्ली पुलिस के मुखिया पटनायक को कई बातों का जवाब देना पड़ेगा। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस सीधे गृह मंत्रालय के तहत है, लिहाजा एनएसए और पीएमओ स्तर पर मंत्रालय की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here