Sid Kiara Wedding: इन दिनों Bollywood की बहुत सी हसीनाओं ने शादी रचा ली है। इस लिस्ट में अब कियारा आडवाणी (kiara advani) का नाम शामिल होने जा रहा है। अपको बता दें, काफी समय से कियारा आडवाणी और Sidharth Malhotra की शादी की चर्चा चल रही है। (Sid Kiara Wedding) फैंस का कियारा और सिद्धार्थ की शादी को लेकर जो इंतजार था वो अब खत्म होने जा रहा है। सिद्धार्थ और कियारा 6 फऱवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी के फंक्शन 5 फरवरी से शुरू होकर 8 फरवरी तक चलेंगे, कियारा-सिद्धार्थ (Kiara-Sid) शादी करने जा रहे हैं। शादी की तारीख, वेन्यू और मेहमानों की लिस्ट भी तैयार हो चुकी है।
(Sid Kiara Wedding) सूर्यगढ़ में होगी शादी..
सिद्धार्थ-कियारा की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं दोनों की शादी में करीब 100-125 मेहमानों के आने की खबर है। (Sid Kiara Wedding) आपको बता दे, कि इस लिस्ट में कई सेलिब्रिटीज का नाम भी शामिल है। सिद्धार्थ और कियारा ने शादी के लिए जैसलमेर के फेमस प्लेस सूर्यगढ़ को चुना है। सिद्धार्थ और कियारा की शादी में करण जौहर से लेकर ईशा अंबानी जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। मेहमानों के रूकने का इंतजाम 84 लग्जरी कमरों में किया गया है। इसी के साथ शादी में आने वाले मेहमानों के लिए लग्जरी गाड़ियां भी बुक की गई हैं, जिसमें Mercedes, Jaguar से लेकर BMW जैसी मंहगी कारे शामिल हैं.
मुंबई के वेडिंग प्लानर को दी गई जिम्मेदारी
सिद्धार्थ और कियारा की शाही शादी की जिम्मेदारी मुंबई की एक वेडिंग प्लानर कंपनी को दी गई है। (Sid Kiara Wedding) होटल बुकिंग से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। शादी में मेहमानों के आने का सिलसिला 4 फरवरी से शुरू होगा। और करीब 40 लोग 4 फरवरी को मुम्बई की फ्लाइट से जैसलमेर पहुंचेंगे।