अयोध्या मामले पर टिकीं देश की नजरें, सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा ऐतिहासिक फैसला…

अयोध्या विवाद प्रकरण में कल यानी 09 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। इस प्रकरण के फैसले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने के लिए कहा है

0
1389
Supreme court

अयोध्या विवाद प्रकरण में कल यानी 09 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। इस प्रकरण में फैसला आने के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने के लिए कहा है। जानकारी के अनुसार, सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक सामान्य सलाह दी गई है।

मिली खबर के अनुसार, सभी राज्यों को संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि देश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो, मंत्रालय ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में राज्य सरकार की सहायता के लिए उत्तर प्रदेश में अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनियों (प्रत्येक में लगभग 100 कर्मी) को भी उतारा है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को अपने सभी मंत्रियों को अयोध्या फैसले के संबंध में अनावश्यक बयान देने से बचने के लिए भी कहा था।

गृह मंत्रालय ने बुधवार को योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार को अयोध्या में सभी सुरक्षा तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए आगाह किया था। लिहाजा अयोध्या में सुरक्षा की चौकस तैयारियां कर ली गई ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

ट्वीट-

 

बता दें कि अयोध्या मामले आ रहे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों को 9 नवंबर से 11 नवंबर 2019 तक बंद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here