दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अस्पताल में भर्ती, कोरोना की रिपोर्ट का इंतजार

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री स्त्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की तबीयत खराब हो गई है, उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

0
1185
satyendra-jain
satyendra-jain

Satyendra Jain: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मंगलवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका (Satyendra Jain) कोरोना टेस्ट भी किया जा चुका है, अब रिपोर्ट आने का इंतजार है।

मिली जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र जैन को (Satyendra Jain) सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। सांस लेने की तकलीफ कोरोना के लक्षणों में शामिल है, इसलिए उनका कोरोना टेस्ट कराया गया है। हालांकि, अभी उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। फिलहाल उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक

खुद ट्वीट कर दी जानकारी

 बता दें कि सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर खुद अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ”तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको ताजा जानकारी देता रहूंगा।”

सीएम केजरीवाल ने की ठीक होने की कामना

सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब की खबर सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। केजरीवाल ने लिखा- ”अपनी सेहत का ख़्याल किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख़्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here