नई दिल्ली: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन में अभी भी मुख्यमंत्री पद को लेकर पेंच फंसा हुआ है। राज्य में कांग्रेस, शिवसेना और NCP मिलकर सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत का ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि हम जरूर कामयाब होंगे।
संजय राउत ने हिंदी की कविता ‘लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती’ लिखकर कहा कि हम जरूर कामयाब होंगे। दरअसल, महाराष्ट्र में शिवसेना बीजेपी से अलग हो गई है और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की जद्दोजहद में जुटी है।
“लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशीश करने वालों की कभी हार नही होती ।’
बच्चन.
हम होंगे कामयाब..
जरूर होंगे…— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 12, 2019
बता दें कि सोमवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद संजय राउत को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि संजय राउत दो दिन पहले भी अस्पताल आए थे। तब उनका ECG (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) किया गया था। ECG रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने आगे जांच के लिए उन्हें अस्पताल आने को कहा था।
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर घमासान मचा हुआ था। शिवसेना सीएम पद की मांग कर रही थी, जबकि बीजेपी सीएम पद देने के मूड में कतई नहीं थी। ऐसे में शिवसेना ने बीजेपी से अपना साथ छुड़ा लिया।