Salaam Venky OTT Release Date: काजोल की फिल्म कब होगी ओटीटी पर रिलीज, पढ़ें कब और कहां देखें?

0
73
Salaam Venky OTT Release Date
Salaam Venky OTT Release Date: 10 फरवरी को फिल्म सलाम वेंकी Zee5 पर रिलीज होने जा रही है।

Salaam Venky OTT Release Date: OTT पर फिल्मों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है,ओटीटी पर सभी बड़े अभिनेत्री भी अपनी फिल्मो को रिलीज़ कराने का इच्छा प्रकट कर रहे है, कभी ये फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हुई थीं। अब काजोल की ये फिल्म सलाम वेंकी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। शुक्रवार को इसके OTT पर आने की आधिकारिक घोषणा की गयी।

9 दिसंबर को हुई थी फिल्म रिलीज 

9 दिसम्बर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म रेवती के निर्देशन में बनी एक इमोशनल फिल्म थी। सलाम वेंकी फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होने के 8 हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफ्रॉम पर आने वाली है। (Salaam Venky OTT Release Date) इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला साथ ही क्रिटिक्स की प्रतिक्रिया भी इस पर मिलीजुली रही थी।

इस फिल्म में आमिर खान ने स्पेशल एपीयरेंस किया था। इसे पहले फना फिल्म में आमिर और काजोल ने एक साथ काम किया था। उसके बाद दोनों वेंकी ओटीटी फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आये थे। (Salaam Venky OTT Release Date) उनके साथ-साथ आहना कुमरा, राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल और प्रकाश राज ने इस फिल्म में अहम किरदार निभाये हैं।

किस दिन स्ट्रीम होगी फिल्म (Salaam Venky OTT Release Date)

10 फरवरी को फिल्म सलाम वेंकी Zee5 पर रिलीज होने जा रही है। काजोल इस फिल्म में मां सुजाता का किरदार निभाती नजर आई है, इनके बेटे के किरदार में विशाल जेठवा नजर आये जिनको असाध्य बीमारी है। इस फिल्म में विशाल के किरदार को ड्यूकेन मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी बीमारी से पीड़ित दिखाए गए है। यह एक ऐसा किरदार है, जो हजारो मुश्किलों के बाद भी अपनी जिंदगी जीना चाहता है।

काजोल वेब सीरीज डेब्यू करेंगी

काजोल ने दो साल बाद सलाम वेंकी के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की थी। (Salaam Venky OTT Release Date)ओटीटी की बात करें तो 2021 में आयी संकट के बाद उन्होंने ओटीटी पर शुरुआत की थी। और अब काजोल वेब सीरीज डेब्यू डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज द गुड वाइफ के जरिए कर रही हैं। बता दे, इस सीरीज में काजोल वकील के किरदार में नजर आने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here