IND vs SA Cricket: रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर शतक जड़ दिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छठे शतक के दौरान छक्कों की बारिश कर दी है इचिहास रच दिया है। पहले दिन का खेल पूरा होने तक रोहित शर्मा 117 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड-
मालूम हो कि रोहित शर्मा ने मौजूदा 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक 17 छक्के लगाए हैं। लिहाजा रोहित के नाम टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा से पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमेयर के नाम था। हेटमेयर ने साल 2018-19 में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 15 छक्के जड़े थे।
छक्के के साथ सतक पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाज-
रोहित शर्मा ने 130 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से सतक पूरा किया है। गौरतलब है कि सबसे अधिक बार छक्के से शतक पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाज- मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर हैं। छक्के के साथ शतक पूरा करने वाले इन बल्लेबाजों की लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है। सचिन ने 6 ऐसा किया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने तीसरा शतक जड़ा है। हिटमैन रोहित शर्मा एक टेस्ट सीरीज में 3 या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं। इससे पहले सुनील गावस्कर 3 अलग-अलग सीरीज में 3 से अधिक शतक लगा चुके हैं।
टेस्ट सीरीज में गवास्कर के शतक-
सुनील गावस्कर खिलाफ वेस्टइंडीज 1970/71
सुनील गावस्कर खिलाफ वेस्टइंडीज 1978/79
सुनील गावस्कर खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 1977/78
बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने करियर में 2000 टेस्ट रन पूरे किए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से पहले रोहित के नाम सिर्फ तीन शतक थे, लेकिन उनके नाम 30 टेस्ट मैचों में 6 शतक हो गए हैं। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में रोहित शर्मा ने सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया है।
उल्लेखनीय है कि ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में रोहित शर्मा – 17 छक्के, बेन स्टोक्स – 13 छक्के, मयंक अग्रवाल – 7 छक्के, रवींद्र जडेजा – 7 छक्के, लगाने का रिकॉर्ड है।