मुंबई। एक्टर ऋषि कपूर ने एक ट्वीट कर हर मुद्दे पर अपनी राय रखी है। इस बार उन्होंने फिल्म निर्देशकों के नाम पर ये ट्वीट किया है। ऋषि कपूर ने अपने चाचा शम्मी कपूर की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर उनकी फिल्म तीसरी मंजिल की शूटिंग के समय की है।
ऋषि कपूर ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें डायरेक्टर विजय आनंद फिल्म तीसरी मंजिल की शूटिंग कर रहे हैं। बस फर्क इतना है कि वो शम्मी कपूर को किसी मॉनिटर में देखने के बजाय खुद करीब से देख रहे हैं। ऐसा कर वो शम्मी कपूर की एक्टिंग पर ध्यान दे रहे हैं।
Sorry forgot to mention this is Vijay Anand directing Shammi Kapoor in “Teezri Manzil” https://t.co/BNFegEkBLW
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 22, 2020
ऋषि कपूर को अपने ट्वीट के लिए डायरेक्टर शेखर कपूर का भी समर्थन मिल गया है। उन्होंने ऋषि कपूर की बात को सही बताया है। वो कहते हैं ‘बिल्कुल ठीक कहा आपने। मुझे खुद इन मॉनिटर से नफरत है और मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं मॉनिटर का कम से कम इस्तेमाल करूं। मैंने खुद कभी इनका इस्तेमाल नहीं किया और ना ही किसी एक्टर को करने दिया।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ऋषि कपूर की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था।