Rakhi Sawant News: बॉलीवुड अभिनेत्री Rakhi Sawant अपनी शादी को लेकर काफी चर्चे में रहती है, थोड़े-थोड़े टाइम गैप पे उनके दूल्हे बदल जाते है कभी रितेश तो कभी आदिल, राखी की Married Life सही नहीं चल रही है,(Rakhi Sawant News) अब सवाल ये उठता है राखी पर्दे पर लोगो को जितना हसांती है क्या पर्दे के पीछे वो इतनी खुश भी है, अभी कुछ दिनों पहले राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की जब वह मराठी बिग बॉस में थीं, तब से ही आदिल (Adil Khan Durrani) का उस लड़की के साथ अफेयर चल रहा है।
(Rakhi Sawant News) Adil Khan ने लिखा कि अगर मैं किसी के बारे में पलटकर नहीं बोल रहा…
इतना ही नहीं, राखी ने मीडिया से आगे बात करते हुए बताया कि एक रात आदिल ने उनसे कहा है कि अगर वो लड़की का नाम या फोटो मीडिया में देंगी तो वह उनको तलाक दे देंगे। इन तमाम आरोपों और दावों को देख, अब आदिल ने चुप्पी तोड़ी है। Adil Khan मीडिया में बिना आए इंस्टाग्राम पर राखी को मुंहतोड़ जवाब देतें हुए लिखा, मैं सुशांत नहीं बनना चाहता’ इंस्टा स्टोरी पर आदिल ( Adil Khan) ने लिखा कि अगर मैं किसी के बारे में पलटकर नहीं बोल रहा हूं तो इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि मैं गलत हूं। मैं अपने धर्म की इज्जत करता हूं और हमारे धर्म ने हमे एक औरत की इज्जत करना सिखाया गया है इसलिए मैं चुप हूं।
उन्होंने अपनी स्टोरी में आगे लिखा कि जिस दिन मै अपना मुंह खोलूंगा और लोगों को उसकी सचाई बताऊंगा कि वो मेरे साथ कर क्या रही है और मैं किस तरह के हालातों से गुजर रहा हूं तो वो कुछ बोल नहीं पाएंगी। (Rakhi Sawant News) यही वजह है की राखी रोज मीडिया के सामने आकर लोगो से कहती हैं कि आदिल बहुत बुरा इंसान है। आदिल ने फ्रिज में जाने वाली बात पर भी लिखा कि जिस तरह वो कह रही है कि मैं फ्रिज में होउंगी, मैं भी कह सकता हूं कि मुझे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) नहीं बनना हैं।