कोरोना से स्पेन की 86 वर्षीय राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत

0
1219

पेरिस: इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। दुनिया भर में कोरोना ने कोहराम मचाकर रखा है। इस बीच खबर आई है कि कोरोना वायरस की वजह से स्पेन की 86 वर्षीय राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत हो गई है। उनके भाई प्रिंस सिक्सटो एनरिके डी बॉरबोन ने एक फेसबुक पोस्ट से इसकी जानकारी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार राजकुमारी टेरेसा की मौत 26 मार्च को हुई। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनका इलाज चल रहा था, लेकिन वह बच नहीं पाईं। स्पेन में कोरोना की वजह से बहुत बुरे हालात हैं। इटली के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश स्पेन ही है।

राजकुमारी के भाई ने राजकुमारी के निधन की खबर देते हुए एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि कोरोना पॉजिटिव पाई गईं 86 साल की प्रिंसेस की पेरिस में मौत हो गई है। मैड्रिड में शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। राजकुमारी का जन्म 1833 में हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, मारिया टेरेसा पेरिस के सॉरबोने और मैड्रिड की कमप्लूटेंस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here