बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनेगा विकास का एक्सप्रेसवे : PM मोदी

0
1390

चित्रकूट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे, यह विकास का एक्सप्रेसवे साबित होगा।

पीएम मोदी ने कहा, ‘बुंदेलखंड को विकास के एक्सप्रेसवे पर ले जाने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इस क्षेत्र के जन जीवन को बदलने वाला सिद्ध होगा। करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ये एक्सप्रेसवे यहां रोजगार के कई अवसर लाएगा और यहां के सामान्य जन को बड़े-बड़े शहरों जैसी सुविधा से जोड़ेगा।’

वहीं, आगे उन्होंने कहा, ‘समूह से शक्ति मिलती है और इसी सामूहिक शक्ति से किसान भी समृद्धि की ओर अग्रसर होंगे। किसानों को उचित दाम दिलाने के लिए अब किसानों की सामूहिक ताकत का उपयोग किया जाएगा। आज चित्रकूट में जो नए FPO की शुरुआत हुई है, उसके पीछे भी यही भावना है।’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘गांवों में भंडारण के लिए आधुनिक भंडार गृह, पंचायत स्तर पर कोल्ड स्टोरेज हों, पशुओं के लिए उचित मात्रा में चारा उपलब्ध हो, इसके लिए व्यापक योजना बनाई गई है। इस वर्ष के बजट में भी अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिसका लाभ किसानों को होगा। किसान की आय बढ़ाने के लिए एक 16 सूत्रीय कार्यक्रम बनाया गया है।’

आगे उन्होंने कहा, ‘हाल में सरकार ने एक और बड़ा फैसला प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित लिया है। अब इस योजना से जुड़ना स्वैच्छिक कर दिया गया है। पहले बैंक से ऋण लेने वाले किसान साथियों को इससे जुड़ना ही पड़ता था, लेकिन अब ये किसान की इच्छा पर निर्भर है। जो साथी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, उनको पीएम जीवन ज्योति बीमा और पीएम जीवन सुरक्षा बीमा योजना से भी जोड़ा जा रहा है। इससे किसान साथियों को मुश्किल समय में दो लाख रुपये तक की बीमा राशि सुनिश्चित हो जाएगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here