महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू, राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने लगाई मुहर…

महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे वक्त से चल रही उथल-पुथल के बाद आखिरकार राष्ट्रपति शासन लग गया है। दरअसल, विधानसभा चुनाव के नतीजों के 19 दिन तक किसी राजनीतिक पार्टी ने बहुमत के लिए समर्थन पत्र नहीं सौंपा, लिहाजा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की थी।

0
1382
President ramnath kovind

महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे वक्त से चल रही उथल-पुथल के बाद आखिरकार राष्ट्रपति शासन लग गया है। दरअसल, विधानसभा चुनाव के नतीजों के 19 दिन तक किसी राजनीतिक पार्टी ने बहुमत के लिए समर्थन पत्र नहीं सौंपा, लिहाजा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की थी।

राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुहर लगा दी है। अब महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी ने राज्य की मौजूदा हालत की रिपोर्ट केंद्र को भेजी थी।

रिपोर्ट में राज्यपाल ने कहा था कि संविधान के मुताबिक, राज्य में सरकार नहीं बन सकती है। उन्होंने रिपोर्ट में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की थी।

नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने राज्यपाल की इस सिफारिश को अपनी स्वीकृति दी, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने इस फाइल को राष्ट्रपति के पास भेजा था।

राज्यपाल की सिफारिश पर मोदी कैबिनेट के बाद राष्ट्रपति ने संविधान की धारा-356 के तहत राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here