बैंकॉक में बोले PM मोदी- भारत में रहने का ये सबसे अच्छा समय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय थाईलैंड दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी ने बैंकॉक में आदित्य बिड़ला ग्रुप के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत की। यहां उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था के बारे में खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनवाते हुए बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से 5 ट्रिलियन इकॉनमी की ओर बढ़ रही है।

0
1250

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय थाईलैंड दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी ने बैंकॉक में आदित्य बिड़ला ग्रुप के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत की। यहां उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था के बारे में खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनवाते हुए बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से 5 ट्रिलियन इकॉनमी की ओर बढ़ रही है।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, भारत अब USD 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने का सपना देख रहा है। जब 2014 में हमारी सरकार ने कार्यभार संभाला था, तब भारत की जीडीपी 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर थी। 5 साल में, हमने इसे लगभग USD 3 ट्रिलियन तक बढ़ा दिया। यह मुझे विश्वास दिलाता है कि USD 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का सपना जल्द ही एक वास्तविकता होगी।’

इसके सात ही पीएम मोदी ने कहा, ‘यह भारत में रहने का सबसे अच्छा समय है। कई अच्छी चीजें बढ़ रही हैं जबकि अन्य गिर रही हैं। व्यापार करने में आसानी, जीवनयापन में आसानी, एफडीआई, वन कवर, पेटेंट, उत्पादकता, बुनियादी ढांचा बढ़ रहा है। जबकि कर, कर की दरें, लालफीताशाही, भ्रष्टाचार गिर रहे हैं।’

बता दें कि पीएम मोदी अपनी यात्रा के दूसरे दिन यानि कि आज ही आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा, ‘मैं भारत-आसियान दृष्टिकोण पर भारत-आसियान सहयोग का स्वागत करता हूं। भारत की अधिनियम पूर्व नीति हमारी इंडो-पैसिफिक दृष्टि का महत्वपूर्ण हिस्सा है और आसियान इसके मूल में है। एकीकृत, मजबूत और आर्थिक रूप से समृद्ध आसियान भारत के हित में है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here