नई दिल्ली। तमिलनाडु के महाबलीपुरम में दुनिया के दो महाबलियों की मुलाकात जारी है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 11 अक्टूबर को भारत दौरे पर पहुंच चुके हैं। उनके स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई के महाबलीपुरम पहले ही पहुंच गए थे। इससे पहले उन्होंने चीनी राष्ट्रपति का स्वागत ट्वीट करके भी किया है जो उन्होंने चीनी भाषा में किया। जम्मू-कश्मीर पर तीखी बयानबाजी के बीच आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत पहुंचे हैं।
भारत-चीन के बीच इस बार इन्फॉर्मल समिट तमिलनाडु के महाबलीपुरम (माम्मलापुरम) में हो रही है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे, इस दौरान कई अहम मसलों पर बातचीत होगी। चीनी राष्ट्रपति का ये दौरा 48 घंटे के लिए होगा।
ये भी पढ़ें: न कोई समझौता-न MoU, तो फिर भारत में करने क्या आ रहे हैं जिनपिंग
शोर मंदिर में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विदेश मंत्री एस. जय शंकर और सुरक्षा सलाहकार अजीत डोबाल से की मुलाकात।
Tamil Nadu: External Affairs Minister, S Jaishankar and National Security Advisor (NSA) Ajit Doval meet Chinese President Xi Jinping, at Shore Temple in Mahabalipuram. pic.twitter.com/NfbjkM92hc
— ANI (@ANI) October 11, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग महाबलीपुरम के शोर मंदिर में पहुंचे।
Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping at the Shore Temple in Mahabalipuram. pic.twitter.com/uEh2oxEuNk
— ANI (@ANI) October 11, 2019
पीएम मोदी के साथ पंचरथ में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, यहां दोनों ने नारियल पानी का लुत्फ उठाया।
महाबलीपुरम पहुंचे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग महाबलीपुरम पहुंच चुके हैं। उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। अब उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा हो रही है।
Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi with Chinese President Xi Jinping at Panch Rathas in Mahabalipuram. pic.twitter.com/z3WvL89PLx
— ANI (@ANI) October 11, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी मे चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ महाबलीपुरम में पंच रथ का भ्रमण किया। उन्होंने चीनी राष्ट्रपति को इस दर्शनीय स्थल के बारे में जानकारियां दीं।
Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi with Chinese President Xi Jinping at Panch Rathas in Mahabalipuram. pic.twitter.com/YcvHLcSS16
— ANI (@ANI) October 11, 2019
#WATCH Tamil Nadu: Chinese President Xi Jinping welcomed by folk dancers and musicians, upon his arrival at Chennai airport pic.twitter.com/HB37PVAyh9
— ANI (@ANI) October 11, 2019
मोदी ने किया चीनी भाषा में ट्वीट…
在金奈降落。
我很高兴来到泰米尔纳德邦这片伟大的土地,泰米尔纳德邦以其伟大的文化和热情好客而闻名。
泰米尔纳德邦将接待习近平主席,这十分令人高兴。愿本次非正式会晤进一步加强印中关系。 pic.twitter.com/cS7t6jO3xJ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2019
शी जिनपिंग के पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाबलीपुरम पहुंच गए हैं। नरेंद्र मोदी ने यहां पहुंच तीन भाषाओं में ट्वीट किया, पीएम ने चीनी, तमिल और अंग्रेजी में ट्वीट कर यहां पहुंचने की खुशी जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत भी किया।
भारत दौरे के लिए बीजिंग से रवाना हुए शी जिनपिंग
भारत दौरे के लिए बीजिंग से रवाना हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग। आज शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तमिलनाडु के महाबलीपुरम में मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच होने वाली ये दूसरी इन्फॉर्मल समिट है।
स्वागत के लिए चीनी समुदाय के लोग लाइन में
Tamil Nadu: Members of Chinese community, school children and other people gather outside ITC Grand Chola Hotel, in Chennai, where Chinese President Xi Jinping will arrive later today. pic.twitter.com/qvxvSLcBc2
— ANI (@ANI) October 11, 2019
राष्ट्रपति शी जिनिंग के स्वागत के लिए चीनी समुदाय के लोग स्कूल के बच्चे छोला होटेल के बाहर लाइन लगाकर खड़े हुए हैं। इनके हाथों चीन का झंडा भी है। इसके साथ ही वहां पर भारत के लोग भी इकट्ठा हुए हैं। आपको बता दें कि ये वही जगह है जहां पर चीनी राष्ट्रपति आने वाले हैं।