नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ से देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने National Cadet Corps यानि कि NCC के बारे में बात की और साथ ही श्रोताओं के सवालों का भी जवाब दिया। इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर पर भी बात की।
पीएम मोदी ने कहा, ‘अयोध्या मामले पर 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, तो 130 करोड़ भारतीयों ने फिर ये साबित कर दिया कि उनके लिए देशहित से बढ़कर कुछ नहीं है। देश में, शांति, एकता और सदभावना के मूल्य सर्वोपरि है।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं भी आप ही की तरह कैडेट रहा हूँ और मन से आज भी अपने आपको कैडेट मानता हूँ। NCC यानी National Cadet Corps। दुनिया के सबसे बड़े uniformed youth organizations में NCC एक है। यह एक Tri-Services Organization है जिसमें सेना, नौ-सेना, वायुसेना तीनों ही शामिल हैं।’
यहां सुनिए ‘मन की बात’ #LIVE
#महाराष्ट्र की सियासत के बीच PM @narendramodi के #मन_की_बात #LIVE#MaharashtraGovtFormation #MaharashtraPolitics #MannKiBaat https://t.co/EHDZzZnASW
— Prime News Live (@primenewslivetv) November 24, 2019