पेट्रोल-डीजल के दामों में की गई कटौती, शहरों के अनुसार जानिए नई रेट लिस्ट

0
951
Petrol Diesel Price Today
Petrol Diesel Price: लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम, जानें आज की कीमत

नई दिल्ली: पेट्रोल के दामों में मंगलवार को 6 दिन बाद कटौती की गई है, वहीं डीजल की कीमत में भी एक दिन के बाद गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, ये कटौती ज्यादा नहीं है। नई रेट लिस्ट के मुताबिक जहां दिल्ली में पेट्रोल 71.89 रुपये लीटर, तो वहीं डीजल 64.65 रुपये लीटर हो गया है।

शहरों के अनुसार जानिए रेट लिस्ट
बता दें कि तेल में ये कटौती अलग-अलग शहरों में अलग-अलग की गई है। जहां दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दामों में 4 पैसे की कटौती की गई है, वहीं इन महानगरों में डीजल 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देखिए नई रेट लिस्ट-

शहर        पेट्रोल             डीजल
दिल्ली      71.89 रुपये     64.65 रुपये
मुंबई        77.56 रुपये     67.75 रुपये
चेन्नई     74.68 रुपये      68.27 रुपये
कोलकाता 74.53 रुपये      66.97 रुपये

कोरोना वायरस का पड़ा है असर
रिपोर्ट की मानें तो चीन में कच्चे तेल की खपत पर कोरोना वायरस का असर पड़ा है, जिससे अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में तेल के दाम भी प्रभावित हुए हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here