नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज दसवां दिन है। लोकसभा में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के गोडसे वाले बयान पर काफी हंगामा हुआ था, जिस पर शुक्रवार को साध्वी ने सफाई पेश की।
संसद में सफाई पेश करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि यदि मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगती हूं। गांधी जी के योगदान का मैं सम्मान करती हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।
BJP MP Pragya Singh Thakur in Lok Sabha: Mein sadan mein mere dwara ki gayi kisi bhi tipani se kisi bhi prakar se kisi koi thess pahunchi ho toh uske liye mein khed prakat kar kshama chahti hun pic.twitter.com/tgjMbzhSvW
— ANI (@ANI) November 29, 2019
वहीं, राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मुझे संसद के एक सदस्य ने आतंकी कहा। मेरे खिलाफ अदालत में कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। बिना आरोप साबित हुए मुझे सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया गया है।
विपक्ष ने किया हंगामा
बता दें कि इस दौरान लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही नारेबाजी करते हुए महात्मा गांधी की जय और डाउन डाउन गोडसे के नारे लगाएं।
राहुल गांधी का बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को आतंकी बताते हुए ट्विटर पर लिखा था, ‘आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त बताया, भारत की संसद के इतिहास में ये एक दुखद दिन है।’
क्या है मामला
बता दें कि लोकसभा में एसपीजी अमेंडमेंट बिल पर चर्चा हो रही थी कि डीएमके के सांसद ए राजा ने नाथूराम गोडसे के एक बयान का हवाला दिया, जिस पर साध्वी प्रज्ञा ने उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहा कि ‘आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते।’ साध्वी के इस बयान पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ।